• मप्र में 1.95 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, भोपाल में बने 36 केंद्र

भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार, 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। मध्यप्रदेश में यह परीक्षा 493 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जबकि राजधानी भोपाल में 36 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें भोपाल के 105 स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। प्रदेशभर में 10वीं के 1.17 लाख और 12वीं के करीब 78 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
पहला पेपर इंग्लिश का, परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक
10वीं बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर इंग्लिश का होगा। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से पहले रिपोर्ट करना अनिवार्य है। सुबह 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा के लिए विशेष दिशा निर्देश
यूनिफॉर्म अनिवार्य : परीक्षार्थियों को अपने स्कूल की निर्धारित यूनिफॉर्म में परीक्षा केंद्र आना होगा।
आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड अनिवार्य:  छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वर्जित : मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में ले जाना प्रतिबंधित है। यदि कोई छात्र इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाता है, तो उसकी परीक्षा रद्द की जा सकती है।
पारदर्शी पाउच अनिवार्य : परीक्षार्थी पेन, पेंसिल आदि के लिए केवल पारदर्शी पाउच का उपयोग कर सकते हैं। पानी की बोतल भी पारदर्शी होनी चाहिए।
अन्य प्रतिबंध : परीक्षा केंद्र में कोई भी कागज, पर्ची या प्रिंटेड सामग्री ले जाना सख्त मना है।
सख्त नियमों के साथ होगी परीक्षा
सीबीएसई ने नकल व अन्य अनुचित साधनों पर रोक लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त प्रबंध किए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उड़नदस्ते की टीम लगातार निरीक्षण करेगी। परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी निगरानी रखेंगे। विद्यार्थियों और अभिभावकों को परीक्षा के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।