पहलगाम हमले पर अफरीदी की बयान, आतंकियों को बचाने की नाकाम कोशिश
Shahid Afridi: पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया. हमले में 28 टूरिस्टों की जान गई. उसके बाद आतंकियों की तस्वीरें जारी की गई, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े. लेकिन, सबकुछ साफ-साफ दिखने के बावजूद शाहिद अफरीदी हैं कि मानते ही नहीं. उन्होंने फिर से एक कोरी बकवास की है और कहा है कि भारत अपने लोगों को खुद ही मरवाता है. अब बेशर्मी की भी हद होती है. जो चीज सीधी और साफ-साफ सभी को दिख रही है, उससे मानने के बजाए पाकिस्तान में बैठकर शाहिद अफरीदी सारी सीमाएं लांघ रहे हैं. सवाल है कितना गिरेंगे शाहिफ अफरीदी?
शाहिद अफरीदी ने क्या उगला जहर?
शाहिद अफरीदी ने जो कहा है पहले उस पर जरा गौर कर लीजिए. पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पहले तो एक घंटे तक वो खुद ही दहशतगर्दी करते रहे. वहां उनकी 8 लाख फौज में से तब कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिनट में पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया. तो यही उनका काम है. खुद ही लोगों को मरवा देते हैं फिर बता देते हैं कि हम तो जिंदा हैं. इस तरह का काम ना करे भारत. दहशतगर्दी तो कोई भी मुल्क सपोर्ट नहीं करता और पाकिस्तान तो हमेशा से अमन की बात करता आया है.
पहले भी शाहिद अफरीदी ने दिए बेतुके बयान
ये कोई पहली बार नहीं जब शाहिद अफरीदी ने बेशर्मी की हद पार की है और इस तरह का बेफिजुल बयान दिया है. जैसे अब वो ये कह रहे हैं कि भारत अपने लोगों को खुद ही मरवाता है वैसे ही पहले तो पहलगाम हमले के लिए भारतीय सेना को भी जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. उन्होंने भारतीय सेना को 'बेकार' बताते हुए कहा था कि भारत में अगर पटाखा भी फटता है. तो उसका आरोप पाकिस्तान पर मढ़ा जाता है. पहलगाम में जो हुआ, उस घटना से साफ है कि भारतीय सेना निकम्मी और नालायक है. वो सुरक्षा देने के काबिल नहीं है. कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाया था. उस घटना में 28 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार की तरफ से कठोर फैसले भी लिए गए हैं.

बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण इस दिन, PM मोदी होंगे शामिल, जानिए पूरी जानकारी!
भोपाल से नवी मुंबई के लिए 1 फरवरी से सीधी फ्लाइट, जानिए टिकट की कीमत और शेड्यूल!
RSS के पथ संचलन पर मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल, मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी
MP में कड़ाके की सर्दी: भोपाल में टूटा 84 साल का रिकॉर्ड, 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट!"
कोरोना काल में शुरू की जन सहयोग रसोई, समिति ने करवाये 11 निर्धन कन्याओं के हाथ पीले
कांग्रेस हाईकमान की अहम बैठक आज, दीपक बैज और चरण दास महंत होंगे शामिल, छत्तीसगढ़ के भविष्य पर होगी चर्चा!"