1200 से ज्यादा घायल

ईरान।  अब्बास पोर्ट पर शनिवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 40 हो गई, जबकि 1200 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह विस्फोट बंदर अब्बास पोर्ट के ठीक बाहर शाहिद राजाई पोर्ट के सिना कंटेनर यार्ड में हुआ था। यहां पर ट्रांसपोर्ट कंटेनर्स को रखा जाता है, जिसमें ऑयल और अन्य पेट्रोकेमिकल फेसिलिटी भी है। शुरुआती जांच में पता चला था कि घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थों के स्टोरेज में लापरवाही से यह हादसा हुआ। ईरान को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से जरूरी इक्विपमेंट नहीं मिल पाते हैं, इस वजह से यहां पर अक्सर इंडस्ट्रीयल दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह बंदरगाह ईरानी की राजधानी तेहरान से 1000 किमी दूर है।