• युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वाराणसी।  वाराणसी जिले की पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उस पर पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।  सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रविवार को चितईपुर थाने की पुलिस ने चितईपुर निवासी राहुल यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। यह कार्रवाई भाजपा कार्यकर्ता व कोनिया निवासी सुजीत कुमार गोंड की तहरीर पर हुई है। भाजपा कार्यकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल यादव पिछले कई साल से सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है। प्रधानमंत्री के आपत्तिजनक पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है।  इसका संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच की और केस दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।