भोपाल। 
विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया। वंदे मातरम् गान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष से हंसी मजाक करते हुए कहा- आपकी रंगबाजी दिख रही है। इसके बाद दिवंगत नेताओं, अभिनेता स्व. मनोज कुमार, पहलगाम हमले में मृतक लोगों और अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
कांग्रेस समाज से माफी मांगे 
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विरोध कर रही कांग्रेस पर भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ओबीसी समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने न्यायालय में ओबीसी वर्ग के पक्ष में उचित पैरवी नहीं की। साथ ही कई मौकों पर कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया।
आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस ने शुरू किया विरोध 
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक सचिन यादव, जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी सहित कई कांग्रेस विधायक काले गमछे और पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर ओबीसी वर्ग के साथ भेदभाव करने और आरक्षण के अधिकार से वंचित रखने का आरोप लगाया।
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। विस सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार होने के आसार है। कांग्रेस ओबीसी आरक्षण समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। दूसरी ओर, सरकार भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस ने सत्र से ठीक पहले विधायक दल की बैठक कर रणनीति तय की, जिसमें भ्रष्टाचार, घोटालों और जनहित के मुद्दों, आदिवासी, किसान, दलित, महिला, युवा और रोजगार को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करने का निर्णय लिया गया था। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। शुरुआत में दिवंगत नेताओं, प्रसिद्ध कलाकारों, पहलगाम हमले में मृतक और अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके पश्चात प्रश्नोत्तर काल चलेगा। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डॉ. राजेंद्र शुक्ल, कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य मंत्री अपने-अपने विभागों की अधिसूचनाएं पटल पर रखेंगे।