बेरोजगारी और नशे के विरोध में सीएम आवास का घेराव करेंगे
सचिन पायलट और डोटासरा भी पहुंचे

जयपुर। बेरोजगारी और नशे के विरोध में यूथ कांग्रेस के सदस्य आज शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे। वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा- राजस्थान और देश में जिस प्रकार युवाओं को ठगा जा रहा है। नौकरी के नाम पर नशा दिया जा रहा है। यूथ कांग्रेस इसके विरोध में नौकरी दो, नशा नहीं अभियान पूरे देश में चला रही है। उन्होंने कहा- महिला अत्याचार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फसलों के समर्थन मूल्य के नाम पर किसानों को लगातार ठगा जा रहा है। राज्य में सरकार को एक साल हो गया। केंद्र सरकार को भी छह महीने हो गए, लेकिन एमएसपी को लेकर कोई बात नहीं की। सरकार राइजिंग राजस्थान में व्यस्त है।
बैरिकेड्स लगाए गए
प्रदर्शन को देखते हुए शहीद स्मारक के पास पुलिस ने सुरक्षा के इंतेजाम किए हैं। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाए गए हैं, जिससे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास तक जाने से रोका जा सके।