शिवपुरी का हरसी बांध ओवरफ्लो

गुना में नदी में डूबे दो बच्चे

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 20 जिलों में अति भारी बारिश और 12 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। जिन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल और नर्मदापुरम जिले शामिल हैं। ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। भोपाल, इंदौर समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। गुना जिले में गुरुवार को दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसा कुंभराज के खेजरा रामा गांव में हुआ। लल्लू बैरागी (6) और कबीर मीना (8) शाम करीब 6 बजे नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब काफी समय तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। नदी किनारे बच्चों के कपड़े रखे मिले। रात करीब साढ़े 9 बजे मछली पकड़ने वाले जाल की मदद से दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले गए।

गुरुवार को 15 जिलों में हुई बारिश गुरुवार को प्रदेश के 15 जिलों में बारिश हुई। नदी-नाले उफान पर आ गए। मंडला समेत कई जिलों में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस वजह से कई गांवों में बाढ़ के हालात हैं। शिवपुरी और ग्वालियर की सीमा पर बना हरसी बांध लबालब भर गया है। बांध से पानी का ओवरफ्लो होना शुरू हो गया है। इससे दोनों जिलों के करीब 20 गांव में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है। ग्वालियर और रीवा में 9 घंटे में ढाई इंच पानी गिर गया। दतिया में पौन इंच, टीकमगढ़, सतना और छतरपुर के खजुराहो में आधा इंच पानी गिरा। सीधी, गुना, सागर, उमरिया, दतिया, मऊगंज, दमोह, सिवनी, मऊगंज में भी बारिश का दौर जारी रहा। अगले 2 दिन में सिस्टम और भी स्ट्रॉन्ग होगा, जिससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल में भी तेज बारिश का दौर चलेगा।