ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले NSA डोभाल:कहा-

-
एक फोटो दिखाएं जिसमें भारत का नुकसान नजर आए
-
हमने 9 आतंकी ठिकाने उड़ाए
चेन्नई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बयान दिया। उन्होंने कहा कि कई विदेशी मीडिया संगठनों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर सवाल उठाए। भारत को नुकसान की खबर चलाई। उन्होंने कहा कि विदेश मीडिया कोई भी फोटो या सैटेलाइट इमेज यह नहीं दिखा पाया। ना यह बता पाया कि नुकसान क्या हुआ। पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे। डोभाल ने शुक्रवार को यह बात IIT मद्रास के कार्यक्रम में कही। NSA ने कहा वे कहते रहे कि पाकिस्तान ने ये किया और वो किया लेकिन आप मुझे एक भी फोटो दिखाइए, जिसमें भारत का कोई नुकसान दिखे। यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या की थी। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी।