मंदाकिनी से दानिश कुंज तक सड़क बनी जानलेवा

तीन महीने से टेंडर पास, नहीं शुरू हुआ निर्माण
लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
भोपाल। कोलार के मंदाकिनी कॉलोनी से दानिश चौराहे तक की सड़क निर्माण की मांग की जा रही है।भोपाल के मंदाकिनी से दानिश चौराहे के बीच सड़क निर्माण नहीं होने से लोग परेशान हैं। बारिश से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कई जगह से डामर पूरी तरह से उखड़ गया है। ऐसे में लोगों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता केपीएस राणा और भोपाल के चीफ इंजीनियर संजय मस्के को कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ ने ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने कोलार के मंदाकिनी से दानिश चौराहे तक की 80 फीट सड़क का कार्य एक सप्ताह में शुरू करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि निर्माण शुरू नहीं होता है तो पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव करेंगे।
एक दर्जन बड़ी कॉलोनियां, हजारों लोग परेशान जिस सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, वह भूमिका रेजीडेंसी, सिग्नेचर-99 समेत एक दर्जन बड़ी कॉलोनियों से जुड़ी हैं। वहीं, जेके हॉस्पिटल भी यही है। ऐसे में हर रोज हजारों लोग परेशान होते हैं।