लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मिल्कीपुर में सपा की हार को लेकर कहा कि सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई, इसके जवाब का जनता को इंतजार है। मायावती ने रविवार को जारी बयान में कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की अपनी सीट पर 61,710 वोटों से करारी हार भी जनता की नजर में हकीकत को लेकर है कि बसपा द्वारा चुनावी गड़बड़ी संबंधी सुधार होने तक देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले के कारण इस सीट पर पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं होने के बावजूद सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई
उन्होंने कहा कि सपा के जवाब का लोगों को इंतजार है क्योंकि यूपी में पिछली बार हुए उपचुनाव में सपा ने अपनी पार्टी की हार की ठीकरा बसपा पर फोड़ने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि यूपी के गरीब, मजदूरों, दलितों, अन्य पिछड़ा और मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों से यही कहना है कि बीजेपी, कांग्रेस और सपा आदि जातिवादी पार्टियां उनकी हितैषी नहीं बल्कि अधिकतर मामलों में शोषक हैं। इन सभी लोगों का हित केवल अम्बेडकरवादी बसपा में सुरक्षित है।
मायावती ने कहा कि हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। अब केंद्र की बीजेपी सरकार का उत्तरदायित्व बनता है कि वह दिल्ली की करीब दो करोड़ जनता से किए गए वादों और गारंटियों को ईमानदारी से जल्द पूरा करे ताकि आम लोगों का जीवन बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि यह नतीजा करीब 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी के पक्ष में एकतरफा होने से बसपा सहित दूसरी पार्टियों को काफी नुकसान सहना पड़ा है तो इसका एक प्रमुख कारण अब तक दिल्ली में सत्ता में रही आप पार्टी की सरकार है। अगर देखा जाए तो दिल्ली की आप पार्टी, बीजेपी और उसकी केन्द्र सरकार के बीच हर स्तर पर लगातार जबरदस्त राजनीतिक द्वेष, संघर्ष, टकराव व तनाव आदि के कारण दिल्ली का अपेक्षित एवं समुचित विकास ठीक से नहीं हो पाया है, जिसका खामियाजा गरीब व मेहनतकश परिवारों और अप्रवासी लोगों को उठाना पड़ा है।