12वीं तक के सभी स्कूलों का विशेष अवकाश घोषित
ये विद्यालय 14 जनवरी तक रहेंगे बंद
आगरा में सर्दी के चलते डीएम का आदेश
आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने ठंड अधिक होने के चलते यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए हैं। अब ये स्कूल 1 जनवरी 2025 को खुलेंगे। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। साथ ही आदेश का सभी को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। शीतलहर की वजह से 31 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को विशेष अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।