• 200 मीटर के‌ दायरे में ट्रैफिक-प्रोडक्शन पर रोक

 

मंडीदीप । भोपाल से सटे प्रमुख इंडस्ट्रियल टाउन मंडीदीप में मंगलवार, 22 अप्रैल देर रात गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (GAIL) के प्लांट में रिसाव हुआ है। प्लांट में देर रात हुए हादसे के बाद इसके 200 मीटर के दायरे में स्थित सभी औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन गतिविधि बंद कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मंडीदीप में गेल प्लांट गैस लीकेज के चलते कोई दुर्घटना या अनहोनी न हो इसके लिए अ​हतियान तौर पर इस ओर आने जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है। इतना ही नही प्लांट के आसपास की सभी इंडस्ट्रियल यूनिट को प्रोडक्शन बंद करने और मोबाइल फोन का उपयोग न करने की हिदायत भी दे दी गई है। आपको बता दें मंडीदीप में गेल का प्लांट औद्योगिक क्षेत्र के डी सेक्टर में स्थित है। इस प्लांट के पास ही मंडीदीप का सिविल अस्पताल और प्रोक्टर एंड गैंबल कंपनी का बड़ा प्लांट भी है। ऐसा बताया जा रहा है कि गेल के प्लांट से मंडीदीप के अलावा बंगरसिया और सतलापुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित औद्योगिक इकाइयों को भी गैस की सप्लाई की जाती है। इस मामले की जानकारी देते हुए मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि देर रात गेल के प्लांट में लेवल 3 का गैस रिसाव होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद गेल प्लांट के आसपास के इलाके में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है। आपको बता दें यहां से यहां से पीएनजी की सप्लाई होती है। यहाँ PNG गैस (पाइप्ड नैचुरल गैस) का रिसाव हुआ है जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद यहां प्रशासन की टीम पहुंच गई है और अब स्थिति नियंत्रण में है।