सेंसेक्स:900 अंक चढ़कर 81,100 पर कारोबार कर रहा

-
निफ्टी 200 अंक चढ़ा; ऑटो-बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी
मुंबई । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स करीब 900 चढ़कर 81,100 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 24,550 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 3.30% ऊपर है। महिंद्रा, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयर में 1.3% तक की तेजी है। जोमैटो का शेयर 1.80% गिरा है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में बैंकिंग, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1% तक की तेजी है। मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर में गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 253 अंक (0.69%) चढ़कर 36,706 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में भी 4 अंक (0.19%) की तेजी है, ये 2,562 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 235 अंक (1.06%) चढ़कर 22,354 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 1 से 5 मई तक लेबर-डे के चलते बंद है।
- 1 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 84 अंक (0.21%) चढ़कर 40,753 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 264 अंक (1.52%) की तेजी रही जबकि, S&P 500 इंडेक्स 35 अंक (0.63%) चढ़कर बंद हुआ।
- भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी है। इन्होंने 30 अप्रैल (आज से पहले वाले कारोबारी दिन) को 50.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशकों ने भी 1,792.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।