वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी। दोपहर 12 बजे गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। PM मोदी आज शाम समापन भाषण देंगे। हालांकि वे किस सदन में बात रखेंगे यह फिलहाल साफ नहीं है। मंगलवार सुबह भी विपक्ष ने वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे को लेकर संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसद हाथ में पोस्टर लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा 28 जुलाई की दोपहर 2 बजे से देर रात 12:52 बजे तक चली थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बहस की शुरुआत की थी। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने बहस की शुरुआत की थी। केंद्र की तरफ से राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, अनुराग ठाकुर, JDU सांसद ललन सिंह सहित कई नेताओं ने सरकार का पक्ष रखा था।