खेरेश्वर घाट पर कांवड़ियों का हंगामा

थाने में पुलिस से मारपीट और गाली-गलौज
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कानपुर। शिवराजपुर में खेरेश्वर घाट पर कांवड़ियों का हंगामा हो गया, जिसके बाद वे थाने पर पुलिस से भिड़ गए और मारपीट व गाली-गलौज की। पुलिस का कहना है कि एक कांवड़िये के घायल होने के बाद भ्रमित कांवड़ियों ने स्काउट गाइड व होमगार्ड से मारपीट की और घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। कानपुर में सावन के पहले सोमवार को खेरेश्वर घाट पर उमड़ी भारी भीड़ के दौरान शिवराजपुर थाने में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा। बताया जा रहा है कि भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चलाने से विवाद शुरू हुआ, जिससे एक कांवड़िये युवक को चोट लगी और वह गिरकर घायल हो गया। इसके बाद उसके समर्थकों ने शिवराजपुर थाने का घेराव कर लिया। कांवड़ियों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कांवड़ियों ने भ्रमित होकर पहले स्काउट गाइड और होमगार्ड के जवानों से मारपीट की। घायल कांवड़िये युवक को शिवराजपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, पुलिस कर्मियों से मारपीट और गाली-गलौज की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने पांच उपद्रवी कांवड़ियों को चिन्हित किया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।