भारत से अब भी 310 रन पीछे

बेकेनहैम।  भारतीय अंडर-19 टीम ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लैंड की अंडर-19 टीम की आधी टीम पवेलियन भेज दी है। भारत के पास अब तीसरे दिन बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका रहेगा।  हेनिल पटेल की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम इंग्लैंड अंडर-19 को पहली पारी में पांच झटके दिए। भारत ने केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड अंडर-19 टीम के पांच विकेट 230 रन पर लिए। स्टंप्स के समय थॉमस रेव तीन और एकांश सिंह खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड की टीम फिलहाल 310 रन पीछे है। 

भारत अंडर-19 टीम के लिए हेनिल पटेल ने दो विकेट लिए, जबकि दीपेश देवेंद्रन, वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा को एक-एक विकेट मिला। भारतीय अंडर-19 टीम ने पहली पारी में 540 रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने जल्द ही दो विकेट गंवाए। भारत को पहली दोनों सफलताएं हेनिल पटेल ने दिलाई। उन्होंने पहले आर्ची वॉन को आउट किया जो दो रन बनाकर आउट हुए। फिर जैडिन डेन्ले को 27 रन पर पवेलियन भेजा।

हम्जा शेख और रॉकी फ्लिंटॉफ ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड अंडर-19 टीम को संभाला। वैभव सूर्यवंशी ने हालांकि, हम्जा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हम्जा 134 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विहान ने बेन मायेस को पवेलियन भेजा जो 11 रन बनाकर आउट हुए। दीपेश ने फिर फ्लिंटॉफ को शतक पूरा नहीं करने दिया। फ्लिंटॉफ 152 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए। 

भारतीय अंडर-19 टीम की पारी
इससे पहले, भारतीय अंडर-19 टीम के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक और अभिज्ञान कुंडू, राहुल कुमार, विहान मल्होत्रा और आरएस अंब्रीश ने अर्धशतक लगाए जिससे भारत विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा। भारत ने दूसरे दिन सात विकेट पर 450 रन से आगे खेलना शुरू किया। अंब्रीश और हेनिल पटेल ने पारी आगे बढ़ाई और लय जारी रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया। अंब्रीश ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हेनिल पटेल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की जिससे भारत ने पहली पारी में 500 रनों का आंकड़ा छू लिया। अंब्रीश हालांकि 70 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पटेल ने 38 रन बनाए। दीपेश देवेंद्रन चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, अनमोलजीत सिंह आठ रन बनाकर नाबाद रहे। शुरुआती दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक और अभिज्ञान कुंडू, राहुल कुमार और विहान मल्होत्रा के अर्धशतकों से पहली पारी में सात विकेट पर 450 रन बना लिए थे। भारत ने आज इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। भारत के लिए म्हात्रे ने 102, अभिज्ञान ने 90, राहुल ने 85 और विहान ने 67 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड अंडर-19 टीम की ओर से एलेक्स ग्रीन और रल्फी एलबर्ट को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि जैक होम और आर्ची वॉर्न ने दो-दो विकेट लिए।