• बेटी ने कोहेफिजा थाने में दर्ज कराई FIR

  • परिचित-बैंक कर्मचारी पर मिलीभगत का संदेह

भोपाल। कोहेफिजा इलाके में एक रिटायर्ड इंजीनियर से 41 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने बैंक चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से मोटी रकम निकाल ली। जब पीड़ित इंजीनियर खुद बैंक पहुंचे, तब उन्हें इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली।

डॉ. बेटी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला ने बताया कि ठगी के शिकार हुए रिटायर्ड इंजीनियर कमलाकर विनायक खांडेकर का खाता दाता कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है। मामले की शिकायत उनकी बेटी डॉ. रश्मि ने कोहेफिजा थाने में दर्ज कराई है। डॉ. रश्मि विदिशा में चिकित्सक हैं, जबकि उनके पति हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर हैं।

28 फरवरी से 1 मई के बीच हुए ट्रांजैक्शन

पुलिस के अनुसार, कमलाकर खांडेकर कुछ दिन पहले जब बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से बीते कुछ महीनों में बड़े लेनदेन हुए हैं। बैंक स्टाफ ने जानकारी दी कि 28 फरवरी से लेकर 1 मई के बीच उनके खाते से कुल 41 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं।

सीसीटीवी में दिखा एक संदेही, किसी परिचित के शामिल हाेने की आशंका

पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। फुटेज में एक संदेही व्यक्ति नजर आ रहा है। पुलिस को आशंका है कि यह ठगी किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति ने ही की है। इसमें बैंक के किसी कर्मचारी की भी मिलीभगत हो सकती है। फिलहाल पुलिस संदेही की पहचान करने में जुटी है और हुलिए के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।