• कांग्रेस विधायक ने अल्लू को धमकी दी

नई दिल्ली। हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को फिल्म की टीम ने 2 करोड़ रुपए की मदद की है। एक्टर अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़, पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार और मैत्रेयी प्रोडक्शन हाउस ने 50-50 लाख रुपए दिए। वहीं तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने कहा कि अगर अल्लू ने सीएम  रेड्डी पर टिप्पणी की तो राज्य में उनकी फिल्में रिलीज नहीं होने देंगे। 
अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस 
अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। अल्लू को 13 दिसंबर को पुलिस ने अरेस्ट किया था। हालांकि, उसी दिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी।