बजट में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
- 10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद
- सीतारमण कर सकती हैं 6 बड़े ऐलान
नई दिल्ली। 1 फरवरी को बजट है। ये वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार 8वां बजट है। इसमें 6 बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। इन घोषणाओं को हमने तीन आधार पर चुना है। लोगों की जरूरत, बीजेपी का मेनिफेस्टो, सरकार और मीडिया रिपोर्ट।
1. सस्ता-महंगा: पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट सकती हैं
एक्साइज ड्यूटी में कटौती से पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट सकती है। अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए ड्यूटी लगती है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी घट सकती है। अभी इस पर 20 प्रतिशत ड्यूटी लगती है। इससे मोबाइल जैसे आइटम सस्ते हो सकते हैं। गोल्ड-सिल्वर पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है। अभी इस पर 6 प्रतिशत ड्यूटी लगती है। इससे सोना-चांदी के दाम बढ़ सकते हैं।
इन घोषणाओं के 3 कारण
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने सरकार से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की सिफारिश की है। सीआईआई एक उद्योग संगठन है। इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटने से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग की लागत में कमी आएगी। इससे उनको बूस्ट मिलेगा। सरकार मेक इन इंडिया के तहत इस तरह की छूट दे रही है। पिछले बजट में सरकार ने सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दी थी। इसके तुरंत बाद अगस्त 2024 में सोने का सालाना आयात 104 प्रतिशत बढ़कर 87 हजार करोड़ रुपए हो गया था। अब सरकार इम्पोर्ट को घटाना चाहती है ताकि व्यापार घाटा कम हो सके।