कनाडा के ओंटारियो में 21 साल की भारतीय स्टूडेंट की गोली लगने से मौत

-
गैंगवॉर के बीच फायरिंग में आ गई थी
कनाडा। कनाडा के ओंटारियो के हैमिल्टन शहर में भारत से पढ़ाई करने गई एक 21 साल की स्टूडेंट हरसिमरत कौर की गोली लगने से मौत हो गई। वह मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और बस स्टॉप पर खड़ी थीं, तभी गैंग के बीच हुई फायरिंग में एक गोली उन्हें लग गई। पुलिस के अनुसार हरसिमरत गलती से गोली की चपेट में आ गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। गोलीबारी एक काली मर्सिडीज SUV और सफेद कार के बीच हुई थी। भारत के टोरंटो स्थित वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर दुख जताया है और परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है।
बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या; घर से किडनैप किया, पीट-पीटकर मार डाला
बांग्लादेश में एक बड़े हिंदू नेता की हत्या की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाबेश चंद्र रॉय (58) नाम के इस नेता को गुरुवार दोपहर को उसके घर से किडनैप किया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने बताया कि वह ढाका से कुछ 330 किमी दूर दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के रहने वाले थे। उनका शव गुरुवार रात 10 बजे मिला था। वे बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की एक इकाई के उपाध्यक्ष थे। इलाके के हिंदू समुदाय में उनकी बड़ी पकड़ थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।