शराब ले जा रही गाड़ी रोकने पर विधायक डोडियार से मारपीट

- विधायक ने खुद शिवगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई
रतलाम। विधायक ने खुद वीडियो जारी कर घटना की जानकारी दी और शिवगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि शराब परिवहन की गाड़ी के ड्राइवर के साथ ही मारपीट हुई है। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं। बीती रात परमिट पर ले जाई जा रही शराब की गाड़ी रोकने पर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए गला दबाने की बात कही। शिवगढ़ क्षेत्र के गांव परनाला में हुई इस घटना को लेकर विधायक डोडियार ने शिवगढ़ थाने में आवेदन दिया है। वहीं आबकारी विभाग के अफसर का कहना है कि परमिट पर शराब ले जा रही गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट हुई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। हमेशा चर्चा में रहने वाले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने हफ्तेभर से अपने क्षेत्र में सप्लाई होने वाली अवैध शराब पकड़वाने की मुहिम चला रखी है। तीन बार अवैध शराब पकड़वाई भी लेकिन मंगलवार को रात 8 बजे विधायक डोडियार ने शिवगढ़ क्षेत्र में परमिट पर ले जाई जा रही शराब की गाड़ी रोक ली। ड्राइवर से विवाद हुआ तो उसने विधायक डोडियार के साथ मारपीट कर दी। विधायक डोडियार ने खुद वीडियो जारी कर बताया कि मैंने परनाला गांव में शराब से भरी पिकअप रोकी और उससे जानकारी मांगी तो उसने मेरे साथ मारपीट की और गला दबाने का प्रयास किया। जिससे मेरे गले और छाती पर नाखून के निशान बन गए। यह बात सैलाना विधायक डोडियार ने वीडियो जारी कर कही है। डोडियार ने कहा कि मारपीट करने के बाद वह शराब से भरी गाड़ी रतलाम-बाजना रोड की ओर भाग निकला। मैने गाड़ी से उसका पीछा किया और ओवरटेक कर शराब से भरी गाड़ी रुकवाई और पुलिस को कॉल कर बुलाया। शिवगढ़ थाने पहुंचकर आवेदन दिया। सूचना पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया शिवगढ़ थाने पहुंचे और मामला जांच में लिया है। विधायक डोडियार का अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया।
सैलाना के आबकारी उपनिरीक्षक चेतन वैद्य ने बताया कि विदेशी मद्य भंडार जावरा से वाहन क्रमांक एमपी-13 जीबी 2215 का चालक हिमांशु यादव वाहन में शाम 6 बजे 150 पेटी बियर भरकर ग्राम केलकच्छ की दुकान पर ले जा रहा था। इसके लिए परमिट भी जारी किया गया था। गाड़ी में भरी शराब की कीमत 1 लाख 22 हजार रुपये है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के छावनी झोड़िया क्षेत्र में विधायक डोडियार ने गाड़ी रुकवाई। ड्राइवर हिमांशु यादव 25 से उन्होंने नाम पूछा तो वह उनके साथ आई भीड़ देखकर घबरा गया। फिर सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।