करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार
- - भोपाल कोर्ट परिसर के बाहर से पकड़ा
- - लोकायुक्त दफ्तर में पूछताछ चल रही
भोपाल। भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को आज (28 जनवरी) लोकायुक्त की टीम ने कोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने की है। हालांकि लोकायुक्त का दावा है कि सौरभ को कल ही हिरासत में ले लिया गया था। फिलहाल, सौरभ से लोकायुक्त दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। थोड़ी देर में उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वहीं, सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने बताया कि सौरभ कोर्ट के आदेश पर आज 11 बजे हाजिर होने वाला था। लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने उसे अवैध तरीके से अरेस्ट कर लिया। जबकि सौरभ ने सोमवार को कोर्ट में खुद उपस्थित होकर सरेंडर करने का आवेदन दिया था। एडीजे रामप्रसाद मिश्रा ने लोकायुक्त को केस डायरी के साथ उपस्थित होने के आदेश दिए थे।