प्याज की कीमतों में भारी गिरावट: किसानों के आंसू बहे
![](ws/sabkikhabarcom/news/202412/uniun-1.jpg)
- मंडी में 36 रुपए से घटकर 17 रुपये प्रति किलो हुआ दाम
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक जिले की लासलगांव प्याज मंडी में पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है। 36 रुपये प्रति किलो से घटकर अब दाम 17 रुपये 25 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जिससे प्याज उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ गई है। महाराष्ट्र के नासिक जिले की लासलगांव प्याज मंडी में पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है। 36 रुपये प्रति किलो से घटकर अब दाम 17 रुपये 25 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जिससे प्याज उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों में प्याज के दाम में लगातार गिरावट आई है, और अब किसान सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। प्याज की आवक में भी इजाफा हुआ है, और नासिक की लासलगांव मंडी में 25,000 बोरी प्याज की आवक हो रही है। 23 दिसंबर को एक क्विंटल (100 किलो) प्याज का दाम 700 रुपये से लेकर 2851 रुपये तक था, जबकि 12 दिसंबर को यही प्याज 5001 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा था। फिलहाल, नाफेड और एनसीसीएफ द्वारा खरीदी गई प्याज अब बाजार में बिक रही है। प्याज उत्पादक किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटाया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। नासिक के लासलगांव मंडी में प्याज के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जहां 12 दिसंबर को प्याज का दाम 3600 रुपये प्रति क्विंटल था, जो 23 दिसंबर तक घटकर 1725 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से इस पर चर्चा करते हुए एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने की अपील की थी, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं आया है।