हाउसिंग बोर्ड की वरिष्ठ लेखा अधिकारी अल्पना ओझा को हटाया

-
वित्तीय अनियमितताओं के आरोप
भोपाल। मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड की वरिष्ठ लेखाधिकारी अल्पना ओझा को उनके पद से हटाने का निर्णय निर्माण कार्यों के भुगतान में लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद लिया गया है। मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड की लेखा शाखा में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी अल्पना ओझा को उनके पद से हटाया गया है। यह निर्णय निर्माण कार्यों से जुड़े भुगतान में कथित लापरवाही और आर्थिक नुकसान की शिकायतों के बाद लिया गया है। वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए ओझा को उनके वर्तमान दायित्वों से मुक्त कर कोष एवं लेखा विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय में संबद्ध कर दिया है। बताया जा रहा है कि ओझा पर लंबे समय से निर्माण से संबंधित बिलों के भुगतान में देरी और प्रक्रिया में अनावश्यक अड़चनों के आरोप थे। इस मामले में शिकायत लोकायुक्त कार्यालय तक पहुंची थी, जहां प्रारंभिक स्तर पर गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की सिफारिश की गई। वित्त विभाग की इस कार्रवाई को प्रशासनिक जवाबदेही की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल, इस मामले की गहराई से जांच की आवश्यकता बताई गई है और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण भुगतान प्रक्रियाओं को समयबद्ध और नियमसम्मत ढंग से संपन्न किया जाए।