सारण में खौ़फनाक वारदात, सफाई कर्मचारी की हत्या कर शव नदी में फेंका
मशरक(सारण)। सारण के मशरक नगर पंचायत में बदमाशों ने दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक सफाई कर्मी की चाकू से गला रेतकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई है। सफाई कर्मी का शव मंगलवार की सुबह में मशरक के पूरब टोला स्थित घोघारी नदी के किनारे से बरामद किया गया है।
सफाई कर्मचारी की हुई पहचान
मृतक मशरक हाई स्कूल के नजदीक के रहने वाले स्वर्गीय गणेश बासफोर के पुत्र 35 वर्षीय मोहन बासफोर बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलने पर मशरक डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
घटना के संबंध में मृत युवक के घर वालों ने बताया कि वह सोमवार की शाम 4:00 से घर से गायब था। रात में घर नहीं आने पर उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद मंगलवार की सुबह में राहगीरों ने और शौच करने जाने वाले ग्रामीणों ने गोगरी नदी के किनारे मोहन बासफोर का शव देखा।
इसके बाद इसकी जानकारी घर वालों तक पहुंची, घर के लोग मौके पर पहुंचकर देखें की मोहन का ही यह शव है।
पुलिस भी मौके में पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई
इसी बीच पुलिस भी मौके में पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मशरक डीएसपी अमरनाथ के साथ इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी अजय कुमार मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। फारेंसिक की टीम को भी इसकी सूचना दी गई है।
वही डॉग स्क्वायड से भी मदद ली जा रही है। घटना के संबंध में डीएसपी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। इसकी तहकीकात की जा रही है।