राजधानी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

- कई पेड़ और साइन बोर्ड गिरे
- आज 40 से ज्यादा जिलों में अलर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। गुरुवार रात को भोपाल समेत कई जिलों में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। राजधानी भोपाल में भी तेज आंधी चलने लगी। इसके बाद पानी गिरने लगा। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं। इंदौर में भी गुरुवार रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। राजगढ़ और रायसेन में भी पानी गिरा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भोपाल-इंदौर समेत 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 16 जिले ऐसे हैं, जहां आंधी की रफ्तार 60 किलो प्रति घंटा या इससे अधिक भी हो सकती है। 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
आज इन जिलों में लू- आंधी का अलर्ट
वहीं, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक आंधी चल सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, धार और रतलाम में भी आंधी चलेगी और बारिश होगी।
भोपाल में 40 किमी की रफ्तार से चली आंधी
राजधानी भोपाल में गुरुवार को दिनभर मौसम गर्म रहा, लेकिन रात 9.30 बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया। अयोध्या बायपास, कोलार रोड, करोंद, रायसेन रोड, तुलसी नगर लिंक रोड नंबर 1, चार इमली, मंदाकिनी, बावड़िया कलां, सर्वधर्म, अवधपुरी, शाहपुरा, कटारा, होशंगाबाद रोड समेत भोपाल के कई इलाकों में तेज आंधी चली। इस वजह से कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है। मौसम विभाग की माने तो आंधी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक है।