मंत्री विजय शाह मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

-
एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट पर होगी चर्चा
-
कर्नल सोफिया को बताया था आतंकियों की बहन
नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के मामले में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को स्टेटस रिपोर्ट सबमिट कर दी है। मामले में आज बुधवार 28 मई को शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट ने बताया कि एसआईटी की रिपोर्ट विजय शाह के वकील और सरकार के वकील को उपलब्ध कराई जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में चर्चा होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 20 मई को गठित तीन आईपीएस अफसरों की एसआईटी ने इस केस से जुड़े सबूत और दस्तावेज इंदौर जिले के मानपुर थाने से लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। 21 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तीनों अधिकारियों ने बैठक कर जांच शुरू की थी। 6 दिन चली जांच में एसआईटी की पूरी पड़ताल एफआईआर की धाराओं के इर्द-गिर्द ही रही है। खास पहलू ये है कि इस मामले में एसआईटी ने मंत्री शाह से बात तक नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि मंत्री का वीडियो रिकॉर्डेड बयान ही बड़ा सबूत है। उन्होंने माफी मांगने का तीसरा वीडियो जारी कर ये भी साबित कर दिया कि उनका बयान आपत्तिजनक था। एसआईटी ने इन वीडियो को ही शाह के खिलाफ बड़ा सबूत माना है। एसआईटी ने इन वीडियो की हैश वैल्यू भी लगाई है। हैश वैल्यू किसी डिजिटल डॉक्यूमेंट या वीडियो की यूनिक पहचान होती है। यह साबित करती है कि डेटा से छेड़छाड़ हुई या नहीं। एसआईटी ने 11 मई को रायकुंडा गांव में हुए हलमा कार्यक्रम के मंच पर मौजूद लोगों के बयान भी अपनी रिपोर्ट में दर्ज किए हैं।