• कम पैसे देने पर धमकाया SSP ने 4 थानों की क्लास ली

ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस द्वारा वसूली का एक और मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर गुरुवार देर रात का एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें DIAL 100 पर तैनात पुलिसकर्मी ट्रक चालक से 500 रुपए वसूलते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद SSP धर्मवीर सिंह ने नाराजगी जताते हुए सीमावर्ती थानों के प्रभारियों की बैठक लेकर सख्त चेतावनी दी है। 58 सेकेंड का यह वीडियो कैंसर पहाड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो शहर का प्रमुख एंट्री पॉइंट है। वीडियो गुरुवार रात 11:42 बजे शूट किया गया और शुक्रवार सामने आया। इसमें ट्रक को रोककर खड़ा पुलिसकर्मी हाथ में नोट लिए नजर आ रहा है और चालक से बहस करता दिखता है। ट्रक के पीछे सवार युवक ने यह वीडियो चुपचाप शूट किया और वॉयस ओवर के जरिए पूरी घटना को बयान भी किया।

कम पैसे दिए तो भड़क गया पुलिसकर्मी

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी चालक से कम रुपए मिलने पर नाराज होता है और उंगली दिखाकर धमकाता है। जब चालक उसे 500 रुपए दे देता है, तभी उसे जाने दिया जाता है। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।