• ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बदले थमा देता था नकली नोट

छिंदवाड़ा। पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए संतलाल नामक आरोपी को हिरासत में लिया है। उसके पास से 10,000 मूल्य के 500-500 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। आरोपी दुकानदारों का भरोसा जीतकर ऑनलाइन पेमेंट कराता था, फिर बदले में नकली नोट थमा देता था। शहर में नकली नोट बनाने और उन्हें खपाने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पुलिस ने इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में नकली नोट जब्त किए हैं और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतलाल बताया। उसके पास से कुल 10 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं। पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है और अंदेशा है कि यह कोई बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जो आसपास के क्षेत्रों में भी सक्रिय है। जानकारी के अनुसार आरोपी गिरोह के सदस्य बातों भरोसा जीतकर पहले दुकानदारों से ऑनलाइन पेमेंट करवाते थे और फिर उन्हें नकली नोट थमा देते थे। हाल ही में दो दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह का सुराग लगाते हुए संदलतल निवासी संतलाल नामक युवक को पकड़ा है। जांच में सामने आया कि संतलाल और उसके साथियों ने 500-500 रुपये के नकली नोट छापकर बाजार में खपाने की साजिश रची थी।