• देखें उनके टॉप 5 लुक्स

नई दिल्ली।  उर्मिला मातोंडकर एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरत और चुलबुले अंदाज से 90 के दशक में लोगों का खूब दिल जीता।  कलयुग और मासूम जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी, जिनके गाने आज भी लोगों की जुंबा पर हैं। उन दिनों में उनका स्टाइलिश अंदाज भी काफी मशहूर था। आज जब उर्मिला मातोंडकर 50 की उम्र पार कर चुकी हैं, तब भी उनका अंदाज देखने लायक है। दरअसल, उर्मिला मातोंडकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। उनका अंदाज आज की नयी-नयी अभिनेत्रियों के लुक को कड़ी टक्कर देता है। इसी के चलते हम आपको उनके कुछ बेस्ट लुक्स दिखाते हैं, ताकि आप भी उनके बेस्ट लुक्स से टिप्स लेकर तैयार हो सकें। 

साड़ी विद ग्लैमरस टच

साड़ी तो हर एक्ट्रेस पहनती है, लेकिन उर्मिला ने अपनी साड़ी को लेटेस्ट स्टाइल से कैरी किया है। इस तरह से कोर्सेट के साथ साड़ी आजकल युवा लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। पर, अगर आप इनके लुक पर एक नजर डालेंगे तो नजरें हटा नहीं पाएंगे। इस तस्वीर में उन्होंने अपनी साड़ी को बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में कैरी किया है, जिस वजह से वो कमाल की लग रही हैं। 

इंडो वेस्टर्न आउटफिट
आज-कल इंडो वेस्टर्न आउटफिट काफी ट्रेंड में हैं। ये एथनिक और वेस्टर्न का मिश्रण होता है। ऐसे में उर्मिला मातोंडकर का ये अंदाज कितना खूबसूरत है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। अपने इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग जैकेट कैरी की है, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। इसके अलावा पैरों में हील्स से उनका अंदाज और क्लासी दिख रहा है।

बॉडीकॉन गाउन
अक्सर जब इस उम्र में महिलाएं बॉडीकॉन या फिर बॉडी हगिंग ड्रेस से दूर भागती हैं, पर 51 की उम्र में भी किस तरह से बॉडीकॉन पहननी है, इसके लिए आप उर्मिला मातोंडकर से टिप्स ले सकती हैं। उनपर ये पीले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस खूब जच रही है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को काफी अलग अंदाज में स्टाइल किया है 

शॉर्ट ड्रेस
शॉर्ट ड्रेस हर किसी पर नहीं जचती है, लेकिन अगर आप उर्मिला मातोंडकर के लुक्स पर नजर डालेंगे तो उनपर इस तरह की ड्रेस खूब जचती हैं। ऐसी तस्वीरें वो अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। अपने इस ड्रेस लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने पैरों में हाई हील्स और खुले बाल स्टाइल किए हैं। 

ब्लेजर ड्रेस
इस तरह की ब्लेजर ड्रेस महिलाओं की पसंदीदा मानी जाती है, क्योंकि इसमें वो बॉस लेडी दिखती हैं। यदि आप भी कुछ ऐसा कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की ड्रेस कैरी करें। ग्रीन रंग देखने में कमाल का लगता है। ऐसे में उर्मिला मातोंडकर का ये लुक भी बेहद खूबसूरत है। तो आप उनके इस लुक से भी टिप्स ले सकती हैं।