• डिंडौरी में एक मंत्री की वन अधिकारियों को दो टूक

डिंडोरी। 'हम सभी चाहते हैं कि बैगाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट आए। मिलना था चार हेक्टेयर मिला दो हेक्टेयर, इसको ठीक करो, विजय शाह ने अधिकरियों को चेतावनी देते हुए कहा, हम 15 दिन बाद फिर आएंगे, सिमरधा का एक-एक आदमी ठीक नहीं होता तो या तो हम छूते नहीं या तो छोड़ते नहीं। मध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय कल्याण विभाग मंत्री विजय शाह डिंडौरी जिले के बैगा आदिवासी बाहुल्य वनग्राम सिमरधा में आयोजित वन अधिकार और पेसा कानून से संबंधित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वनग्राम सिमरधा में निवासरत विशेष संरक्षित बैगा जनजाति के लोगों ने मंत्री विजय शाह को जैसे ही बताया, वनभूमि में सालों से काबिज होने के बाद भी उन्हें वन अधिकार पत्र नहीं दिया जा रहा है। इतना सुनते ही मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारीयों की क्लास लगा दी। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग समीक्षा क्यों नहीं करते हैं। एसडीएम भारती मेरावी को स्प्ष्ट शब्दों में कहा कि क्यों न आपको सस्पेंड कर दिया जाय। अधिकारी मंत्री को गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन बैगा आदिवासियों ने लापरवाह अधिकारियों की पोल खोलकर रख दी। मंत्री विजय शाह ने वन अधिकार पत्र को लेकर ऑन कैमरा अधिकारीयों की लापरवाही को स्वीकारा है।