नशे में धुत लोगों ने मचाया उत्पात: रातभर वाहनों में तोड़फोड़ की, शहर में मचाया आतंक
इंदौर: रात के अंधेरे में नशे में धुत सिरफिरों ने शहर में आतंक मचा दिया। राज नगर, कालानी नगर और टेकचंद धर्मशाला के पास खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इन सिरफिरों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को निशाना बनाया और उन पर पत्थर और डंडों से तोड़फोड़ की। घटना का पता सुबह तब चला, जब स्थानीय लोग जागे और घरों से बाहर निकलकर देखने लगे। इसके बाद सभी पीड़ित वाहन मालिक शिकायत दर्ज कराने चंदन नगर थाने पहुंचे।
13 वाहन मालिकों ने दर्ज कराई शिकायत
चंदन नगर थाना क्षेत्र में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। अब तक करीब 13 वाहन मालिकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ये सभी वाहन मालिक राज नगर से कालानी नगर तक के हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहिया वाहनों पर सवार होकर आए बदमाशों ने नशे की हालत में खड़े वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। कोई भी वाहन देखते ही वे गुस्से में पत्थर और डंडों से हमला कर देते।
बदमाशों का कहर, सीसीटीवी में कैद होने की संभावना
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई होगी। इसी उम्मीद में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये सिरफिरे इतने नशे में थे कि उन्होंने एक के बाद एक कई वाहनों को निशाना बनाया और उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस तोड़फोड़ से इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि कोई नहीं जानता कि अगली बार ये सिरफिरे किसको अपना निशाना बनाएंगे।
शहर में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है कि शहर में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि प्रशासन ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने की बात करता है, लेकिन अपराधियों के हौसले कम होते नहीं दिख रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे सिरफिरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

झारखंड : रांची समेत 11 जिलों में शीतलहर का खतरा...अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी...जानिए पूरी जानकारी
95 हार का सच...राहुल गांधी की कांग्रेस को क्यों मिल रही है लगातार शिकस्त? जाने कांग्रेस की हार के कारण
बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण इस दिन, PM मोदी होंगे शामिल, जानिए पूरी जानकारी!
भोपाल से नवी मुंबई के लिए 1 फरवरी से सीधी फ्लाइट, जानिए टिकट की कीमत और शेड्यूल!
RSS के पथ संचलन पर मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल, मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी
MP में कड़ाके की सर्दी: भोपाल में टूटा 84 साल का रिकॉर्ड, 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट!"