आरोपी चालक फरार, पुलिस ने कार को कब्जे में लिया

भोपाल ।  भोपाल के आईएसबीटी के पास नीले रंग की हैच बेक कार ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा सोमवार की सुबह करीब नौ बजे का है। भागने के प्रयास में आरोपी चालक ने बाइक सवार युवकों को करीब 20 मीटर तक घसीट दिया। हालांकि बाइक कार के बंपर में फंस चुकी थी। लिहाजा आरोपी कार चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया। इधर, पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज कहां चल रहा है, फिलहाल जानकारी नहीं है। किसी भी अस्पताल से पुलिस को घायलों की सूचना नहीं भेजी गई है। कार को कब्जे में लिया गया है। नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जाएगी। टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि आईएसबीटी के पास हादसे की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर तस्दीक कराने पर एक कार मिली है।

चश्मीद बोले- घायलों की हालत नाजुक

पास में बिखरा हुआ सामान और खून के निशान मिले। लोगों ने कार चालक द्वारा बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने की बात कही है। हालांकि घायलों को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। आस पास के अस्पतालों में घायलों को चेक कराया जा रहा है। अस्पताल से पीएमएलसी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि घायलों की हालत नाजुक है। एक युवक स्पॉट पर ही बेसुध हो गया था।