गुजरात में बस और डंपर ट्रक में टक्कर, 6 लोगों की मौत 10 घायल
गुजरात। गुजरात के भावनगर में मंगलवार सुबह एक बस और डंपर में टक्कर हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और करीब 10 घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब छह बजे त्रपज गांव के पास हुआ, जब बस भावनगर से महुवा की ओर जा रही थी। बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं। अमेरिका के स्कूल में नाबालिग छात्र की गोलीबारी में शिक्षक की मौत, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया अमेरिका के विस्कॉन्सिन के एक ईसाई स्कूल में 17 साल के छात्र ने गोलीबारी की। इस घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने हमलावर छात्र को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक 6 लोग घायल हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर है।