खड़गे और रेवंत के बयानों पर बीजेपी हमलावर
- मोदी पर संविधान बदलने का आरोप
- कांग्रेस सुप्रीमो के खिलाफ बीजेवाईएम का प्रदर्शन
भोपाल। सोमवार को भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस ने जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली आयोजित की। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयानों पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। खड़गे ने कुंभ स्नान पर एक बयान दिया, जिसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने महू के रोशनपुरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना मुहम्मद गजनी से की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीखा पलटवार किया।
खरगे के बयान पर बीजेपी का विरोध- जानिए क्या कहा था कांग्रेस अध्यक्ष ने
महू में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है? क्या इससे खाना मिलता है? उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी की धार्मिक आस्था का अपमान नहीं करना चाहते और अगर किसी को दुख हुआ हो, तो माफी मांगते हैं।
खड़गे ने आगे कहा- जब बच्चा भूखा मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही, तब कुछ लोग हजारों रुपए खर्च कर के प्रतियोगिताओं में डुबकी लगाते हैं। जब तक टीवी पर अच्छा दृश्य नहीं आता, तब तक ये लोग डुबकी मारते रहते हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं हो सकती।
तेलंगाना के सीएम का बयान, मोदी की तुलना महमूद गजनवी से, मचा बवाल
महू में आयोजित कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, महमूद गजनवी ने हिंदुस्तान को लूटने की कोशिश की थी, ठीक वैसे ही मोदी जी संविधान को बदलने और आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।