भोपाल जिला पंचायत की मीटिंग आज, हंगामे के आसार

-
सामान्य प्रशासन समिति की मीटिंग में प्रतिनिधि की एंट्री नहीं
-
अफसर प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे
भोपाल। भोपाल जिला पंचायत की साधारण सभा की मीटिंग शुक्रवार को होगी। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई, कृषि, पीडब्ल्यूडी, आदिम जाति, वन, महिला एवं बाल विकास विभागों की समीक्षा होगी। इससे पहले होने वाली सामान्य प्रशासन समिति की मीटिंग में प्रतिनिधियों की एंट्री नहीं हो सकेगी। वहीं, साधारण सभा की बैठक में अधिकारी अपने प्रतिनिधि नहीं भेज सकेंगे। उन्हें स्वयं ही बैठक में आना पड़ेगा। इस संबंध में सीईओ ईला तिवारी ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें लिखा है- 'आप बैठक में स्वयं उपस्थित रहेंगे, प्रतिनिधि मान्य नहीं होंगे'। बता दें कि मीटिंग पिछले दो बार टाल दी गई थी। 11 जुलाई की तारीख फाइनल की गई थी। पिछली बैठक के दौरान काफी हंगामा हुआ था। उपाध्यक्ष और सदस्यों ने शिक्षा, सड़क समेत कई मुद्दों पर अफसरों को घेरा था।
पहले सामान्य प्रशासन, फिर साधारण सभा दोपहर 12 बजे सामान्य प्रशासन समिति की बैठक होगी। इसमें अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट समेत सदस्य शामिल होंगे। वहीं, दोपहर 1 बजे से साधारण सभा की बैठक शुरू होगी।
इसलिए जरूरी है मीटिंग जानकारी के अनुसार, मीटिंग ही एक ऐसा प्लेटफार्म होता है, जब सभी विभागों के अफसरों से जिपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य रूबरू होते हैं। पिछली बैठकों में तो उपाध्यक्ष और सदस्यों की अधिकारियों पर भड़ास भी निकली थी।