• गावस्कर ने ऋषभ को गुलाटी लगाने को कहा

  • रूट के 210 कैच पूरे; मोमेंट्स-रिकार्ड्स

लीड्स पंत ने पहली पारी में शतक के बाद गुलाटी (समरसॉल्ट) लगाकर खुशी जाहिर की थी। दूसरी इनिंग में शतक लगाया तो, फैन्स को फिर ऐसी ही उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने आंख पर उंगली रखकर जश्न मनाया। भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया है। सोमवार को मैच के चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन पर ऑलआउट हो गई। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड जीत से 350 रन दूर है। ऋषभ पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बने, जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। जो रूट ने टेस्ट में 210 कैच पूरे किए, उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी की। सुनील गावस्कर ने पंत को सेंचुरी के बाद जंप लगाने को कहा।