• नड्डा बोले- नोटबंदी में लोग सरकार के सपोर्ट में लाइनों में लगे

नई दिल्ली।  मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर वीडियो पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने लिखा- हमारी सरकार की योजनाओं के केंद्र में गरीब भाई-बहनों के साथ जन-जन का कल्याण हो रहा है। हमने पूरी निष्ठा और सेवाभाव के साथ लोगों की जिंदगी आसान बनाने की कोशिश की है। 10 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन, 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्के घर मिले। PM सम्मान निधि से किसानों को 3.70 लाख करोड़ रुपए की मदद की गई। इसके अलावा फसल बीमा से 1.75 लाख करोड़ रुपए की मदद दी गई। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नड्डा ने कहा- सरकार के साहसिक फैसलों में अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक खत्म करना, वक्फ बिल, नोटबंदी, महिला रिजर्वेशन शामिल हैं। नोटबंदी के दौरान विपक्षी पार्टियां जनता को भड़का रही थीं, लेकिन जनता सरकार के सपोर्ट में लाइनों में लगी थी। लोगों को मोदी जी की लीडरशिप पर भरोसा था।

PM बोले-उज्ज्वला योजना ने लाखों घरों को धुएं से मुक्ति दिलाई PM मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने लाखों घरों को धुएं से मुक्ति दिलाई। मुद्रा योजना से महिलाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने का मौका मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं के नाम पर घर देने से उन्हें संपत्ति में हिस्सेदारी मिली। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर देशभर में जागरूकता फैलाई।’