सीएम योगी ने नोएडा में आईटी कंपनियों का किया लोकार्पण

- बोले- मिलेगा रोजगार का अवसर
नोएडा। मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा के सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर का भूमि पूजन किया। सीएम योगी ने सेक्टर-132 में सिफी के डाटा सेंटर का लोकार्पण किया। इससे पहले, ग्रेटर नोएडा में सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमने वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप आज के आधुनिक युग और युवाओं की जरूरत के अनुसार शोध एवं विकास के माध्यम से नीतियां बनाई हैं...आज हमने व्यापार करने में आसानी के मामले में एक बड़ी छलांग लगाई है। देश में सबसे ज्यादा उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश व्यापार करने में आसानी के लिए 500 से अधिक सिंगल विंडो बना रहा है। हमने एमओयू की निगरानी के लिए निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से इसे आगे बढ़ाया है...।
नोएडा निवेश की सबसे उपयोगी जगह है
सीएम योगी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने यह साबित कर दिया है कि नोएडा निवेश की सबसे उपयोगी जगह है। मुझे यह बताया गया है कि नोएडा का यह आरएंडडी सेंटर माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यालय के बाहर बड़ा सेंटर होगा।
नोएडा ही नहीं उत्तर भारत के लिए नए युग की शुरुआत है
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यह नोएडा ही नहीं उत्तर भारत के लिए नए युग की शुरुआत है। हमने उद्यमियों की सुविधा के लिए ई-ऑफिस और निवेश मित्र सेवा शुरू की है। निवेश मित्र सेवा ने पारदर्शिता लाने के साथ भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने का काम किया है।
केवल 8-10 वर्षों के अंदर किए गए प्रयासों का परिणाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माइक्रोसॉफ्ट नोएडा कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि यह केवल 8-10 वर्षों के अंदर किए गए प्रयासों का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में मोबाइल फोन के उत्पादन में 65त्न हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के उत्पादन में 55त्न भागीदारी के साथ उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है और इस दिशा में हमने तेजी के साथ काम को आगे बढ़ाया है...। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौतमबुद्धनगर के नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट कार्यालय का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही रू्रक्त सॉफ्टवेयर के नए कार्यालय का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तीन आईटी कंपनियों की शुरुआत की। इनमें एक में सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सेंटर और डेटा सेंटर में काम शुरू होगा तो एक सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सेंटर का भूमि पूजन हुआ है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने अमेरिका की कंपनी एमएक्यू का सेंटर शुरू किया। कंपनी करीब 500 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। यूनिट शुरू होने के पहले चरण में करीब 2500 और दूसरे चरण में 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा।