• छिंदवाड़ा में रेस्क्यू के दौरान और मिट्टी गिरी 
  • 40 घंटे बाद निकाली जा सकी एक लाश

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में कुआं धंसने से मलबे में दबे 3 मजदूरों में से एक की लाश करीब 40 घंटे बाद गुरुवार सुबह सवा 8 बजे बाहर निकाली जा सकी। उसकी पहचान वासिद खान के रूप में हुई है। 2 अन्य मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम अब भी काम कर रही है। छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में मंगलवार दोपहर कुआं धंसने से एक महिला समेत 3 मजदूर 35 फीट गहराई में दब गए थे। मंगलवार शाम 4 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक कुएं से उनके चिल्लाने की आवाजें आती रहीं। रेस्क्यू के दौरान और मलबा गिरा फिर आवाजें आनी बंद हो गईं। रेस्क्यू टीम जेसीबी से मलबा हटाने में तो जुटी रही, लेकिन मजदूरों के सशकुल बाहर आने की उम्मीदें कम हो गईं।