• पहली बार एक साथ 4 किसानों पर कार्रवाई

  • FIR भी दर्ज होगी

भोपाल। भोपाल में पराली जलाने पर इस सीजन में पहली बार एकसाथ 4 किसानों पर 37 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया गया है। वहीं, उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज होगी। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया, ग्राम परवलिया में खेत में पराली जलाने के कारण गीता प्रसाद पिता किशनलाल पर 15 हजार रुपए, गब्बर सिंह पिता नवल सिंह ठाकुर पर 2500 रुपए, ग्राम परेवा खेड़ा के कृषक राजेश पिता धनसिंह मीणा पर 15 हजार रुपए और होरीलाल पिता मिट्ठू लाल निवासी भोपाल पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। इन सभी के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई भी की जा रही है।

5 मई तक पराली जलाने पर रोक भोपाल जिले में 5 मई तक पराली जलाने पर रोक लगी हुई है। बता दें कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश का पालन करते हुए पराली जलाने पर रोक लगाई थी, जो अब तक पूरे जिले में लागू है।

भोपाल में बड़े पैमाने पर जलाते हैं पराली भोपाल जिले में बड़े पैमाने पर पराली (नरवाई) जलाई जाती है, जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति खत्म हो जाती है। वहीं, कई बार खेतों की आग रहवासी इलाकों में भी पहुंच चुकी है। जिससे आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है।