• उन्हें भाजपा में क्यों लेना चाहिए, चोरों का सरदार TMC में ही अच्छा है

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार ने सड़ा हुआ आलू बताया है। मजुमदार ने शनिवार को कहा- अभिषेक बनर्जी सड़ा हुआ आलू है, उसे TMC में क्यों लेना चाहिए।मजुमदार ने कहा- अभिषेक और ममता बनर्जी में कोई अंतर नहीं है। वह चाहे किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करें, ममता बनर्जी सब कुछ अच्छी तरह से जानती हैं। उनका TMC में रहना हमारी यूएसपी है। हम कह सकते हैं कि चोरों का सरदार TMC में है।

अभिषेक ने कहा था- भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा दरअसल, अभिषेक बनर्जी ने 27 फरवरी को TMC के एक कार्यक्रम में कहा था कि बाजार में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं भाजपा में जाने वाला हूं। मैं मरते दम तक पार्टी में हूं। भले ही आप मेरा गला काट दें, फिर भी मेरे मुंह से ममता बनर्जी जिंदाबाद का नारा निकलेगा।