सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 79,000 पर कारोबार कर रहा

-
निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी, IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त
मुंबई । शेयर बाजार में आज यानी 21 अप्रैल को तेजी है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 150 अंक की तेजी है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी ने पहली बार 55,000 को पार किया। बैंक निफ्टी में करीब 900 अंकों की तेजी है। आज IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं FMCG और ऑटो शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजर में मिलाजुला कारोबार
- आज (18 अप्रैल) एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 429 अंक (1.24%) की गिरावट है। कोरिया के कोस्पी 2,484 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।
- चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.30% की तेजी है, ये 3,286 पर कारोबार कर रहा है। वहीं हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है।
- 17 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 527 अंक (1.33%) और नैस्डेक कंपोजिट 20 अंक (0.13%) गिरकर बंद हुए। जबकि S&P 500 इंडेक्स 7 अंक (0.13%) की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।
बाजार में तेजी की 3 वजह:
- यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
- भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।
- विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 17 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,667.94 करोड़ के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,006.15 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस हफ्ते FIIs टोटल ₹14,670.14 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, DIIs ने ₹6,470.52 करोड़ के शेयर बेचे।
17 अप्रैल को बाजार में 2% तक तेजी देखने को मिली शेयर बाजार में गुरुवार, 17 अप्रैल को गिरावट के बाद बड़ी तेजी रही थी। सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ था।