रोहित और सूर्या की विस्फोटक बैटिंग से जीती मुंबई

-
चेन्नई को 9 विकेट से हराया, बुमराह ने 2 विकेट लिए
मुंबई । मुंबई इंडियंस ने IPL के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। MI ने 18वें सीजन में लगातार तीसरा मैच जीता। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। मुंबई ने 16वें ओवर में 1 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने फिफ्टी लगाई। रोहित ने 74 और सूर्या ने 68 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। चेन्नई से शिवम दुबे ने 50 और रवींद्र जडेजा ने 53 रन बनाए। जडेजा ने 1 विकेट भी लिया। चेन्नई ने सीजन में छठा मैच गंवाया, टीम अब तक 2 ही मैच जीत सकी है।