• बाइक की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ने के दौरान हुआ हादसा

उज्जैन।  उज्जैन के बड़नगर-भाटपचलाना मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बाइक सवार नाबालिग टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पर खून फैल गया। हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान तीन किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि ग्राम राठौरखेड़ी के पास चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। जांच में सामने आया कि चारों घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया था, जिसमें दो को उज्जैन, एक को नागदा और एक को बड़नगर अस्पताल भेजा गया था। उपचार के दौरान उज्जैन और नागदा भेजे गए तीनों किशोरों की मौत हो गई, जबकि बड़नगर अस्पताल में भर्ती एक किशोर की हालत अब भी गंभीर है। मृतकों में रोहित पिता भीमा चंद्रवंशी (13 वर्ष), दक्ष पिता प्रकाश डोडिया (9 वर्ष), निवासी चिरोलाकलां और कैलाश शामिल हैं। वहीं घायलों में राजपाल पिता रायसिंह चंद्रवंशी (12 वर्ष) निवासी सुरैल, जिनका इलाज नागदा अस्पताल में चल रहा है। 

वाहन किसके थे
पुलिस जांच में पता चला कि हादसे में प्रयुक्त बाइक प्रकाश डोडिया निवासी चिरोलाकलां की थी, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली राठौरखेड़ी निवासी चौधरी परिवार की है। बताया गया कि ट्रॉली का टायर पंचर होने के कारण उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि चारों युवक ग्राम सिरोला में टेंट हाउस का काम कर अपने गांव सुरैल लौट रहे थे। संभवतः बाइक तेज रफ्तार में थी और अंधेरा होने के कारण ट्रॉली नजर नहीं आई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।