• 86 हजार करोड़ का हर्जाना मांगा

  • न्यूड तस्वीर वाले लेटर पर नाराजगी जताई थी

वॉशिंगटन। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ट्रम्प पर सेक्स ट्रैफिकिंग के दोषी जेफ्री एपस्टीन को न्यूड तस्वीर वाले लेटर भेजने का आरोप लगाया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) पर मानहानि का केस किया है। उन्होंने 10 अरब डॉलर (लगभग ₹86,188 करोड़ भारतीय करेंसी) हर्जाने की मांग की है। ट्रम्प ने WSJ पर आरोप लगाया है कि उसने एक झूठी और मानहानिकारक खबर छापी, जिसमें उनका नाम अरबपति और सेक्स ट्रैफिकिंग के दोषी जेफ्री एपस्टीन के साथ जोड़ा गया है। दरअसल, अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि ट्रम्प ने साल 2003 में एपस्टीन के 50वें जन्मदिन पर एक लेटर भेजा था। इस लेटर में सिर्फ ट्रम्प का नाम ही नहीं था, बल्कि उसमें एक नग्न महिला की तस्वीर भी संलग्न थी। ट्रम्प ने इस खबर को झूठा और अपमानजनक बताते हुए कहा है कि अगर WSJ ने इसे वापस नहीं लिया, तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके मालिक रूपर्ट मर्डोक और उनकी कंपनी न्यूज कॉर्प पर केस करने की धमकी दी थी।