स्वच्छता सर्वेक्षण की दूसरी टीम कभी भी भोपाल में दे सकती है दस्तक

-
सर्वे के लिए भोपाल तैयार
भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर केंद्र सरकार की दूसरी टीम कभी भी भोपाल में दस्तक दे सकती है। एक टीम 15 दिन पहले सर्वे कर चुकी। यह सर्वे पूरी तरह आनलाइन आधारित होगा, जिसमें टीम की लोकेशन की जानकारी नगर निगम अधिकारियों को भी नहीं होगी। इसको देखते हुए निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायन ने मैदानी अमले को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
10 दिन में 85 वार्डों में होगा सर्वे
सर्वे की अवधि करीब 10 दिन होगी, जिसमें शहर के 85 वार्डों की साफ-सफाई, व्यवस्थाओं और नागरिकों के फीडबैक के आधार पर भोपाल की स्वच्छता रैंकिंग तय की जाएगी। नगर निगम ने इस बार भी भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का दावा किया है। इस दावे की सच्चाई जांचने के लिए दिल्ली की टीमें शहर की सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण करेंगी। इसके लिए निगम के सभी 21 जोन में सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। रात में बाजारों और सड़कों की सफाई और धुलाई हो रही है। नोडल अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं, वहीं मैदानी कर्मचारी नागरिकों से खुले में कचरा न फेंकने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।विज्ञापन
इनका किया जाएगा मूल्यांकन
सर्वे के दौरान टीमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बल्क वेस्ट जनरेटर, तैयार खाद का उपयोग, सीटी-पीटी की सफाई, सड़कों, बाजारों, नालियों की स्थिति, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन और कचरे के पृथक्करण जैसी व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करेंगी। निगम द्वारा नागरिकों से सकारात्मक फीडबैक लेने की भी तैयारी की गई है। हर वार्ड से निगम के सुपरवाइजर पांच-पांच ऐसे रहवासियों के नाम और नंबर जुटा रहे हैं, जो टीमें आने पर स्वच्छता को लेकर अच्छा फीडबैक दे सकें। ऐसे में आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे गंदगी न फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, क्योंकि यह सिर्फ नगर निगम का नहीं, पूरे भोपाल का सवाल है।