• निवेशकों से करेंगे मुलाकात

  • इंदौर कॉन्क्लेव में चार नीतियां होंगी लॉन्च

इंदौर। इंदौर में 27 अप्रैल को ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ के नाम से आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री, सचिव और संबंधित विभागों के अधिकारी रोड शो के लिए हैदराबाद जा रहे हैं। एमपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी आईटी कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हैदराबाद रोड शो की तैयारियों में जुटे हैं। इस रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री आईटी सेक्टर, मेडिकल डिवाइस, फार्मा सेक्टर और फूड प्रोसेसिंग से संबंधित उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। एमपीईडीसी के अधिकारियों के अनुसार, इंदौर में होने जा रहे इस आईटी कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री आईटी सेक्टर से संबंधित नई पॉलिसी की घोषणा करेंगे। यह नीति इंदौर सहित मध्य प्रदेश को देश और दुनिया की आईटी कंपनियों के लिए एक प्रमुख केंद्र बना देगी। कॉन्क्लेव में राज्य सरकार की ‘ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स नीति’, ‘सेमी-कंडक्टर नीति’, ‘ड्रोन नीति’ और ‘एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (एवीजीसी-एक्सआर) नीति’ के क्रियान्वयन के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की जाएंगी। सरकार का उद्देश्य है कि ये गाइडलाइन्स निवेशकों और सरकार के बीच एक पारदर्शी सेतु सिद्ध हों।