शेयर बाजार : सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी
![](ws/sabkikhabarcom/news/202502/sheyar-8.jpg)
मुंबई। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक चढ़कर 76,385.16 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 69.8 अंक की बढ़त के साथ 23,115.05 अंक पर रहा। लगातार गिरावट की मार झेल रहे निवेशकों के लिए गुरुवार की सुबह राहत भरी खबर लेकर आई। शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स 214.08 अंक बढ़कर 76,385.16 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 69.8 अंक चढ़कर 23,115.05 अंक पर पहुंचा। इसके साथ ही रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.85 डॉलर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,969.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।