• रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा 1.10 प्रतिशत की गिरावट

मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट है। सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 78,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी करीब 50 अंक नीचे 23,640 के स्तर पर है। निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.10 प्रतिशत की गिरावट है। मेटल और एफएमसीजी भी करीब आधा फीसदी नीचे हैं। फार्मा और आईटी इंडेक्स मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।